कुशीनगर छठ घाट की सुंदरतम चमक–दमक, आस्था की बिखेर रहा शोभा बगल से टूटा हुआ दिख रहा है प्रतिज्ञा हो रहा है कि कई साल पुराना है।


मुसैयद अली की रिपोर्ट 
ग्राम प्रधान रवींद्र यादव ने छठ व्रती महिलाओं की आगमन के लिए छठ स्थान को कर रहे है तैयार 
कुशीनगर लोक आस्था का पर्व सूर्य उपासना की छठ महापर्व के अवसर पर छठ पोखरा घाट को चमकाने सुंदर बनाने स्थान की स्वच्छ सफाई छठ वेदी निर्माण व रंगरोशन की व्यवस्था नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडार बिंदवलिया के ग्राम प्रधान रवींद्र यादव के द्वारा टोला बरई पट्टी में छठ महापर्व की तैयारी की जा रही है। अब छठ व्रत उपासक महिलाओं की आगमन के इंतजार में चमचमाता हुआ घाट छटा सुंदरतम दृश्य की नजारा बिखेर रहा है।
हिंदू धर्म परंपरा में मान्यता है कि सूर्य उपासना और छठ मईया की पूजा अर्चना और मंगल गीत होने पर देवी देवता प्रसन्न होते है। और मन से मांगी गई हर मुराद पूरी करते है

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार