अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न


एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई बैठक के आरम्भ में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमांडर आलोक सक्सेना (अ.प्रा०) ने उपस्थित अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। इसके उपरांत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा 23 सितम्बर 2025 की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई आज के बैठक में यह जानकारी दी गई कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 31 पूर्व सैनिक / विधवाएं / आश्रितों को पेंशन, सहायता एवं अन्य लाभ प्रदान किए जा चुके हैं। शेष पात्र लाभार्थियों के मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों के आवेदन समयबद्ध रूप से निस्तारित किए जाएं बैठक दौरान डीपीटीओ  नितेश सिंह, 50 यूपी बटालियन एनसीसी के अधिकारी, कप्तान श्यामसुंदर अस्थाना, कप्तान लाल बहादुर, कप्तान दयाशंकर पाठक, अनिल सिंह, अमित त्रिपाठी सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन प्रमाकर नाथ तिवारी, सहायक, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेश कुमार गुप्त, श्रीमती धर्मशीला देवी,जालेंद्र प्रसाद सहित सभी कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार