डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक


एम. ए. हक 
प्रदेश में 10वीं रैंक मिलने पर अधिकारियों को दी बधाई, फैमिली आईडी प्रगति पर दिए निर्देश
कुशीनगर: दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त प्रगति रिपोर्ट के अनुसार कुशीनगर जनपद ने प्रदेश में 10वीं रैंक प्राप्त की है, जो प्रशंसनीय उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार टीम भावना से कार्य करते हुए अगले मूल्यांकन में और बेहतर रैंक हासिल की जाए उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्य ‘सी’ एवं ‘डी’ श्रेणी में हैं, वे तत्काल सुधारात्मक कदम उठाएं। कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी‘जीरो पावर्टी मिशन’ की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न ब्लॉक विकास अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत इस माह में 1000 के लक्ष्य के विरुद्ध 500 परिवारों को लाभान्वित किए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने शेष लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए फैमिली आईडी योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रगति को असंतोषजनक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को पुनः लक्ष्य निर्धारण कर अगली बैठक तक पूर्ण लक्ष्य हासिल करने के सख्त निर्देश दिए बैठक में नई सड़कों के निर्माण, पर्यटन विभाग, ऋण वितरण एवं वसूली, स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं, ई-ऑफिस प्रणाली, जल निगम कार्यों, तथा जीरो पावर्टी मिशन के अंतर्गत संचालित 8 प्रमुख विभागों — निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, किसान सम्मान निधि, पीएम जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास आदि की भी समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं के संचालन में समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए जिन कर्मचारियों का वेतन किसी कारण से रुका हुआ था, उनके भुगतान हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है ताकि सभी कर्मचारी त्योहार हर्षोल्लास से मना सकें।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार