Posts

Showing posts from December, 2024

छात्रा के साथ हुई चोरी की घटना, पुलिस से की गई शिकायत

Image
एम. ए. हक शाहजहांपुर: दिनांक 24 दिसंबर 2024 को जिले की इंदिरानगर मोहल्ला की निवासी छात्रा के साथ चोरी की घटना हुई है। पीड़ित छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह अपने ग्राम पंचायत सराय तालुके बनगांव मिर्जापुर से शाहजहांपुर आ रही थी वह जलालाबाद से शाहजहांपुर तक के लिए बस पर बैठी थी, राज्यपाल के आगमन के कारण‌ बस शाहजहांपुर के अंदथ नहीं आई और वह बरेली मोड़ पर थम गई इसके बाद वह बरेली मोड़ से इंदिरानगर तक के लिए ई रिक्शा से आई आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि बस या ई रिक्शा में उसकी पर्स में से सोने की दो अंगूठी और मंगलसूत्र निकल गए। इसके अलावा उसके ₹10,000 भी निकल गए आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह जीएफ कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा है और वह पढ़ाई के उद्देश्य इंदिरानगर में रहती है। आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसकी चीजें चोरी की, वह बस पर एक ही सीट पर बैठा था और बरेली मोड़ से ई रिक्शा से भी एक ही साथ आया था। आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनी मेले के अंदर प्रवेश कर गया और उसके बाद गायब ...

सीएचसी में समय से नहीं पहुंच रहे है प्रभारी और डॉक्टर, मरीज परेशान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट सीएचसी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बना चर्चा का विषय कुशीनगर: सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है वही जिम्मेदारो के उदासीनता के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया में मरीजों को सही से उपचार नहीं मिल रहा है। यहां पर डॉक्टरों की मनमानियां चरम पर है, उनके अस्पताल में आने और जाने का कोई समय ही निर्धारित नही है। डॉक्टरों के इस रवैये से मरीजो का समय से उपचार नही हो रहा है। गुरुवार को सीएचसी प्रभारी सहित अनेको डॉक्टर अपने चेम्बर से नदारद थे, जिसके कारण मरीज इधर उधर भटक रहे थे। वही क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि अनेको बार शिकायत करने के बाद भी अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानियां थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनके अस्पताल देर से आने और जल्दी जाने का रवैया दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए भारी पड़ रहा है। वहीं ओपीडी के लिए निर्धारित समय पर ही डॉक्टरो का नही रहना उनके कार्यशैली की पोल खोल रहा है। निर्धारित समय से डॉक्टरों के नही आने पर मरीजो को घंटों इंतजार करना पड़ता है। स्वास्थ्यकर...

प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का किया गया शुभारम्भ

Image
एम. ए. हक प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का बीजेपी युवा नेता नीरज सिंह उर्फ़ बिट्टू जी ने किया उद्धघाटन कुशीनगर: जनपद के पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत सीधुआ बाजार कुशवाहा हेल्थ केयर के बगल मे आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन बीजेपी युवा नेता नीरज सिंह उर्फ़ बिट्टू जी के करकमलो द्वारा किया गया केंद्र संचालक द्वारा बताया गया की सरकार की नीतियों के अनुरूप जन औषधि की दवाई के प्रति जनता को जागरूक करना और सस्ती दवा उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता के साथ काम किया जायेगा, प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का उद्धघाटन मे काफी लोगो की तात लगी रही और अपने जरूरत के अनुसार लोगों ने दवाईयाँ भी लिये।

किसान चौपाल का आयोजन पूर्वी लगुनाहा में किसानों के साथ किया गया बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को बगहा एक प्रखंड के बसवारीया पंचायत के पूर्वी लगुनहा में प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सत्यम कुमार, सहायक तकनिकी प्रबंधक गौतम कुमार, कृषि सामान्यक शैलेन्द्र कश्यप,किसान सलाहकार नागेंद्र यादव के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया वही सत्यम कुमार के माध्यम से मोटा अनाज बीज टीका कारण, प्रधान मंत्री किसान निधि पर किसानों  के बीच प्रकाश डाला गया, जैसे मक्का के खेती के लिए मुगा के खेत के तैयारी ,प्रमेद का चुनाव बीज चुनाव एव बुआई के समय बीज दर बीज उपचार पोशाक तात्य एव सिंचाई खर पतवार नियमतह फसल सुरक्षा एवं प्राणी खर पतवार नहीं जलाना है कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की बारे मे बताया गया।किसानों के बीच बताई गई वही पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह ने बताया कि सत्यम कुमार जी ने बताए हैं बीज उपचार एव मोटा अनाज मक्का मूंग के बारे सही उपचार किया जाय सत्यम जी मधु मक्खी के बारे में भी किसानों को सलाह दिए की आप लोग भी मधु मक्खी भी पाल सकते हैं। बैठक में बहारन यादव, योगेन्द्र यादव,रामजी साह,, ललन बेलदार, जगरन...

साहिल बजाज ने सीएनजी बाइक फ्रीडम और इलेक्ट्रॉनिक स्कुटर चेतक का हुआ लांचिंग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट साहिल बजाज टेकुआटार ने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है  सभी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तत्पर -- साहिल बजाज  बजाज एजेंसी में एक अलग पहचान है साहिल बजाज का  कुशीनगर: जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार स्थिति साहिल बजाज एजेंसी पर रविवार को बजाज की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 लांच और प्रसिद्ध स्कुटर चेतक का इलेक्ट्रॉनिक अवतार को लांच किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसया थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव  अमरजीत यादव व्लाक प्रमुख दिग्विजयसिंह सिंह लक्षण व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव भाजपा नेता संतोष सिंह ने इसकी लांचिंग की मुख्य अतिथि ने पहले बाइक ग्राहक नूरूल हुदा खान को बाइक की चाभी सौंपी मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क पर बजाज की गाड़ी रिकॉर्ड दिख रही है। साहिल बजाज एजेंसी के प्रोपराइटर साहिल अहमद ने बताया कि इस बाइक में दो किग्रा सीएनजी एवं दो लीटर पेट्रोल का टैंक है। इससे 330 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। ...

मुकदमा दर्ज हो या लगे रासुका,किसानों के लिए लड़ाई रहेगी जारी: पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: आपको बताते चले कि ढाढा चीनी मिल में एथेनाल फैक्ट्री के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। उन्हें जिस बर्बरता के साथ जमीन से बेदखल किया गया है इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के लिए मेरी लड़ाई उनका हक दिलाने तक जारी रहेगी इसके लिए मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो या रासुका लगे मैं डरने वाला नहीं उक्त बातें रविवार को हाटा अपने कैम्प कार्यालय पर सपा के कद्दावर नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह एक प्रेसवार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि बीते एक दिसम्बर को जिला प्रशासन ने एथेनाल फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित जमीन को बिना मुआवजा दिये किसानों से मुक्त कराने के लिए भारी पुलिस बल के साथ जिस बर्बरता का परिचय दिया है वह बर्दाश्त नहीं है। किसानों,महिलाओं को लात जूतों से पीटा गया और उन्हें जानवरों की तरह घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठा उन्हें जेल भेजा गया क्या यह सही था जनपद के सभी भाजपा विधायकों ने जहां जमीन के अधिग्रहण पर ही सवाल खड़ा कर दिया है वहीं किसानों को जेल भेजने व बिना मुआवजा दिये जमीन को बर्बरता क...

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का हुआ सफल आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट ज़नपद के विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा नवल छपरा आबादकारी स्थित में हजरत मुफ्ती सद्दाम हुसैन बरकाती मिस्बाही के सदारत में  एक विशाल जलसा बनाम जश्ने ईद मिलादुन्नबी व रस्में दस्तारबंदी  का आयोजन मौलाना शब्बीर आलम मिस्बाही व मौलाना सदरे आलम मिस्बाही  के रस्मे दस्तारबंदी का प्रोग्राम कारी अबुल हसन नूरी मदरसा कोहरगॾड़ी की तिलावत से आगाज हुआ और  जिन लोगों की दस्तार 3 दिसंबर में जामिया  अशरफिया मुबारकपुर से हुई  l जलसा कार्यक्रम में बतौरे मुख्य बसहिया से आए मौलाना  कमरुद्दीन साहब व मौलाना अब्दुल्लाह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहबे इस्लाम एक पाकीजा मजहब है, जो हमेशा अमन और सलामती का सन्देश देता है l हम अपनी दस्तर खान पर ज़ब बैठते है, तों हिन्दू, मुसलमान,धर्म, जाति व बिरादरी सबको एक साथ लेकर मोहब्बत का पैगाम देते हैं और देता रहूंगा l उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगो से इल्म हासिल करने और  पंज वक्ता नमाज अदा करते रहने का अपील किया l इनके अलावा जलसे को मौलाना मुश्ताक आलम  साहब आदि ने सम्बोधित किया...

आदेश अन्तर्गत धारा-163 (निषेधाज्ञा) लागू

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 05 दिसंबर 2024 आगामी त्योहारों चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस/ क्रिसमस ईव व क्रिसमस डे नववर्ष दिवस/मंकर संक्रांति /गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती/मो० हजरत अली का जन्म दिवस दिवस / लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (०) परीक्षा-2024 दिनांक 22.12 2024 तथा विभिन्न परीक्षा आदि विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत लगने वाले भीड़ से शान्ति व्यवस्था कानून व्यवस्था तथा लोक शान्ति भंग होने व परीक्षाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों की बाहर भी धारा-163 विस्तारित रहेगी। उपरोक्त दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखना आवश्यक है। अतएव नै वैभव मिश्र अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०), कुशीनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्ता अधिकारों का प्रयोग करते हुए एतद द्वारा जनपद में लोक व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एतद संबंध में निम्न प्रतिबन्धात्मक आदेश निषेधाज्ञा पारित करता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति राजमार्ग सड़क जाम नहीं करेगा तथा जनपद ...

नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर किया गया जागरूक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थानों की महिला सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की चौपाल/ पुलिस की पाठशाला लगाकर नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया गया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में "मिशन शक्ति फेज-5" के तहत जनपद कुशीनगर में दिनांक 03.12.2024 को जनपद के समस्त थानों पर महिला सुरक्षा दल द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/स्कूल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम...

सेवा क्लिनिक अस्पताल का ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड  रामकोला में  सोमवार को विकास खण्ड रामकोला  के सेवा क्लिनिक अस्पताल राजपुर भरपटिया (रामबाग से लक्ष्मीगंज रोड) पर सेवा क्लिनिक अस्पताल का फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख संघ जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने उद्घाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और आमजन लोग उपस्थित रहे उद्घाटन में  ब्लॉक प्रमुख मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने उद्घाटन के पश्चात कहा कि सेवा क्लिनिक अस्पताल खुलने से क्षेत्र के ग्रामीण लोगो को काफी सुविधा मिलेगी, तथा स्थानीय लोगो को दूर दराज नही जाना पड़ेगा अच्छी क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध है साथ मिथिलेश गिरी प्रधान  दिउलिय मनीया छपरा,अशोक कुमार प्रधान फुलवारिय मगरिब ,बबलू सिंह,सहित अन्य ग्रामीण वहा उपस्थित रहे।

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.12.2024 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 541/2024 धारा 103(1)/191(2)/191(3)/352 बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्तगण 1. सरल कुशवाहा पुत्र रामदुलारे कुशवाहा, 2.मुकेश कुशवाहा पुत्र सरल कुशवाहा, 3. ओमकार कुशवाहा पुत्र रामभवन कुशवाहा उर्फ भवन साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर व अन्य 03 नफर  महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 541/2024 धारा 103(1) /191(2) /191(3)/352 बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्तगण 1-सरल कुशवाहा पुत्र रामदुलारे कुशवाहा साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 2-मुकेश कुशवाहा पुत्र सरल कुशवाहा साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 3-ओमकार कुशवाहा पुत्र रामभवन कुशवाहा उर्फ भवन साकिन मठिया आलम लाला टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 4- तीन महिला अभियुक्त...