पिकअप की ठोकर से घुघली सुभाष चौक की सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति सहित गिरा पूरा अप्रोच
योगेंद्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के घुघली बाजार नगर पंचायत मे दिनांक 28 जनवरी 2021 शुक्रवार की सुबह के 6:30 बजे के करीब कप्तान गंज की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप की ठोकर से सुभाष चौक पर सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति अप्रोच सहित भर भरा कर जमीदोह हो गया बताते चले कि अभी एक माह पहले भी उक्त मूर्ति का उपरी छत बड़े ताली से लड़ कर गिर गई थी तभी उक्त मुर्ति की सुंदरी करण की बात, तथा जल्द ही पुरा कर लिया जायेगा की बात तथा छत की मरम्मत काम चल रहा था कि तभी फिर से एक बार मूर्ति पुन: गिर गयी कुछ लोगो कहना है। कि यदि यहाँ पर लाईट की उचित प्रबब्ध होता तो सायद ये घटना नहीं होता।
Comments
Post a Comment