लम्बी उम्र के लिये पुत्रो की महिलाओं ने रखा व्रत गणेश चतुर्थी



मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: ठकराहां माघ मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को ग्रामीणांचलों के मंदिरों व घरों में व्रती महिलाओं ने गणेश चतुर्थी  का व्रत रखा। व्रत के दौरान महिलाओं ने कथा पुरोहित से श्रवण की तथा चंद्र को अर्घ्य देकर पुत्र के दीर्घायु की कामना की । प्रखण्ड क्षेत्रों में महिलाओं ने रविवर को पुत्र की दीर्घायु के लिए व्रत रख कर शाम को स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण कर भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष फूल माला फल फूल मिष्ठान आदि चढ़ाकर पुरोहित से कथा श्रवण करती है इसके बाद चंद्रोदय निकलने पर  अर्घ्य भी लिया करती है तथा पुत्र के दीर्घायु की कामना तत्पश्चात अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लेती है  इस दौरान ठकराहां पंचायत के मुखिया शोभा देवी पति वीरेंद्र तिवारी समाजसेवी वार्ड न. 03 के वार्ड सदस्य रिना देवी पती मंतोष तिवारी समाजसेवी सरपंच ब्यूटी तिवारी पति प्रमोद तिवारी समाजसेवी और भावी सरपंच प्रत्याशी चेहरा देवी पती  डा. मनोज तिवारी समाजसेवी ने बताया कि हर साल की तरह  इस साल भी वे पुत्र दीर्घायु का व्रत श्रद्धा पूर्वक की। व्रत को लेकर सुबह से ही प्रखण्ड के महिलाओं ने पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में काफी संख्या में दर्शन के लिए पहुचने लगी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन