समाजसेवी बांके साहनी ग्राम प्रधान प्रत्यासी मड़ारबिन्दवलिया में जन सम्पर्क करते हुए दिख
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया में जनता का सेवक बांके साहनी जन संपर्क करते हुए दिखाई दिए तथा गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले बांके साहनी आपातकालीन में जनता के सेवा करने के लिए 24 घंटा तैयार रहते हैं आज वह ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के प्रधान पद के प्रत्याशी हैं।
Comments
Post a Comment