मझौलिया प्रखंड में पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल के लिए उम्मीदवारो की उमड़ी भीड़

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया प्रखंड में आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ पंचायत चुनाव में पहले दिन से ही प्रतिनिधियो की भीड़ उमण परी है। मझौलिया प्रखंड के Bdo बैजु मिस्रा ने बताया कि प्रतिनिधियों को दिक्कत के समना न करना पड़े इसलिए 06 हेल्प लाईन क्वांटर का व्यास्था किया गया है। तथा प्रतिनिधियों के नामांकन के लिए 24 क्वांटर का भी व्यास्था किया गया है। जिससे की प्रत्याशीयो को लेकर कोई  दिक्कत की समना न करना पड़े आज बहुत शांति से प्रतिनिधियों ने अपना पर्चा दाखिल किया 

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार