दबंगो ने अवैध रूप से इरसाद व मुख्तार अंसारी के जमीन पर कब्जा करने की कर रहे प्रयास

मुख्तार अंसारी व इरसाद के आ0 न0 - 2013 की तस्बीर
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना कोतवाली पडरौना के अंतर्गत छावनी मोहल्ला रफी अहमद किदवई नगर में 
भू माफियाओ द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्जा करने की प्रयास कर रहे है। इरसाद पुत्र इब्राहिम अंसारी व मुख्तार अंसारी पुत्र बुदर अंसारी के जमीन आ0न0 - 2013 स्थित मौजा पडरौना तहसील पडरौना जिसका प्रार्थी संक्रमणीय भूमिहार है। प्रार्थी के उपरोक्त जमीन पर अमीना खातून उर्फ बुधिया पत्नी अहमद अंसारी, शरीफ, सोनू, व नन्हे अंसारी पुत्रगण अहमद अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी मिल कर इरसाद पुत्र इब्राहिम अंसारी व मुख्तार अंसारी पुत्र बुदर अंसारी के जमीन पर अवैध रूप से जलसाजी पूर्वक पक्का निर्माण कर कब्जा करना चाहते हैं। इरसाद व मुख्तार अंसारी ने बताया की मना करने पर मार फौजदारी पर आमादा हो जा रहे है। दिनांक 8 मार्च 2022 को मना किये जाने पर सभी एक साथ गोलबंद होकर ललकारते हुए इरसाद व मुख्तार अंसारी के घर पहुच कर गाली गुप्ता देते हुए हमला कर दिये लेकिन मोहल्ला के लोगो ने बीच बचाव करा दिया जिसकी सूचना इरसाद पुत्र इब्राहिम अंसारी व मुख्तार अंसारी पुत्र बुदर अंसारी
 ने प्रार्थना पत्र थाने से लेकर आला अधिकारियों तक देकर न्याय का गुहार लगाया है। इरसाद और मुख्तार अंसारी ने बताया की अगर दबंगो पर कार्यवाही नही हुई तो कभी भी हमारे सपरिवार के साथ अप्रिय घटना घटित कर सकते है। जिसकी सम्पूर्ण जिमेवारी शासन प्रशासन की होगी, खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अब देखना यह है। की बुलडोजर सरकार के अधिकारी इरसाद व मुख्तार अंसारी को न्याय दिला पाते है। या नही।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार