रामनगर के मसान नदी में नवनिर्माण बांध बांधने का कार्य हुआ,शुरू

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 11 जून 2022 को रामनगर विधानसभा क्षेंत्र कें महुई राज पंचायत के इनार बरवा  झारमहुई के अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें कि,जहां मसान नदी के बांध बनाने का नवनिर्माण कार्य हुआ शुभारंभ। वहीं मसान नदी का पानी इतना तेज तीव्र गति से चलतीं हैं,कि बाध बाढ में तब्दील हो जाएगा। बांस का रेलिंग और बोरा में बालू भरकर बांध बनाने का कार्य  चल रहा हैं। आप लोगों को क्या लगता हैं,कि मसान नदी का बाढ रोक सकता हैं,क्योंकि मसान नदी का तुफान व रौद्र ताण्डव करना शुरू कर देती हैं। तो क्या इसके समाने बास का पाईलिग व बालू का बोरा मसान नदी मे तब्दील हो जाएंगा ऐसा बांधा जा रहा हैं, कि पूर्ण रूप से बोरा मसान नदी मे रह जाएगा सरकार का पैसा मसान नदी मे तब्दील हो जाएंगा ग्रामीणों क्षेंत्र के लोगों ने यह बताया,कि ने मानसून के महीना का आगाज हो चुका है। औंर महीना जून चल रहा हैं वर्षा ऋतु में सही रूप से बांध नही बांधा गया। तो मसा नदी के स्थित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों का अस्तित्व खतरे में हैं। जहां दर्जनों ग्रामीण क्षेंत्र मसान नदी मे तब्दील हो जाएगा। इस बांध पर ग्रामीणों लोगों का नही हैं,विश्वास सिर्फ बास का पाईलिग व बालू का बोरा मसान नदी मे बाधा जा रहा हैं। हमारे पंचायत के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों की ग्रामीण क्षेंत्र कें मसान नदी के स्थित हैं, जहां बांध बनाने का कार्य भगवान भरोसे किया जा रहा हैं। औंर साथ ही साथ ग्रामीण लोगों ने यह आरोप लगाया,कि काफी गंभीर मामला हैं,कि ठेकेदार विनेय  यादव के द्वारा बांध बनाने का कार्य बिना एस्टीमेट के ही ग्रामीण क्षेंत्र के लोगों को अंधकार में रखकर कार्य किया जा रहा हैं। वहीं इस मामले के संदर्भ में वहां कार्य करा रहे ठेकेदार  विनय यादव के लडके  से इस मामले के संदर्भ में यह बताया कि मुझे ठेकेदार के आदेश पर मेरे द्वारा कार्य कराया जा रहा हैं,औंर मुझे एस्टीमेट के बारे में कोई सूचना नहीं हैं। कितना के लागत से बांध  बाधा जा  रहा हैं। मुझे आदेश मिला हैं कार्य कराने का कार्य करा रहा हूं। खबर लिखे जाने तक ठेकेदार औंर एस्टीमेट के मामला के संदर्भ में ठेकेदार से कोई सूचना नहीं मिल पाया हैं। औंर वही इस मामले के संदर्भ में रामनगर जिला पुलिस के बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा से सरकारी रेड लाइन पर संपर्क किया गया चुकी बात नहीं  हो पाया हैं।आगामी सूचना बात होने पर ही खबर में लिखा जाएगा। इस मामले के संदर्भ में जिला के वरीय पदाधिकारी अपना ध्यान आकृष्ट करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन