बगीचे में विवाहिक महिला को पेड़ से लटकता मिला लाश
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 27 अगस्त 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के समीप बेलवा चखनि गांव के बगीचे मे विवाहित महिला की लाश बगीचे मे पेड़ लटकता मिला लाश जिसको देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना भैरोगज को दी। मैके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पेड़ से लटका लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय सिंह ने मृत विवाहित महिला की पहचान रामनगर निवासी पूनम देवी की रूप में की गई है। मृत विवाहित महिला के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
Comments
Post a Comment