पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बाल विकास परियोजना में किया गया बंपर घोटाला
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के पूर्व रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि कुमार सिंह द्वारा सन 2018 में 06-01-2018 से 19 -03-2019 तक 94 लाख 18 हजार 750 रुपया का भुगतान पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि सिंह द्वारा अपने बिल संख्या के साथ पेमेंट कराया गया है। जबकि आर बी एम0 न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी के द्वारा स्थली पता किया गया तो उस केंद्र से पता चला कि सत्र में 11 महीने का पेमेंट 33000 रुपया किराए की भुगतान हुआ है। इससे यह पता चल रहा है। कि 114 केंद्र शहर में चल रहा है। जिसका भुगतान 37 लाख 62 हजार किया गया है। जब कि 94लाख 18हजार750रूपये में शेष रुपया 56 लाख 56 हजार 750 रूपया गायब हो गया है। इसी क्रम में इसी सत्र में ग्रामीण इलाकों में किराए के भवन में आगनबाडी केंद्र 345 पूरे जिले में दर्शाया गया है। जो स्बीकृत है। जिसका भुगतान 2 लाख 58 हजार 750 रूपया पेमेंट करा लिया गया है। और किसी केंद्र को भुगतान नहीं दिया गया है। यह कुशीनगर जनपद में एक सत्र में इतना बड़ा घोटाला सामने उजागर होकर आया है। देखते हैं। इस समाचार के माध्यम से जिले के अधिकारी क्या कानूनी कार्रवाई उस पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी के ऊपर करते हैं।
Comments
Post a Comment