रहे सौवधान अनेको प्रकार की फ्राडो का बना रास्ता

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद व अन्य जिलो में फ्राडो का बिछा है। जाल वाटशॉप के माध्यम से फोन कर के कहते है की आप फला आदमी हैं। आप का लड़का फसा है मडर केश में पुलिस उसे उठा लाई है। थाने मे, आप क्या चाहते है। पहले दो सिपाही बन कर बोलते है। उसके बाद अपने अधिकारी से बात कराते है। उच्च अधिकारी कहते है। आप क्या चाहते है। अपने लडके को छुड़ायेंगे तो आप कहेगे जी हाँ तो फ्राडी कहते है। कि ठीक है तो आप 50000 हजार रुपये भेज दे आप के आने की जरूरत नही है। जब तक आप पैसा भेज नही देगे तब तक फोन नहीं काटेंगे यही सब फ्रांड काम हो रहा है। आप सभी इन फ्राडो से बच कर रहे टू कॉलर से आप का नाम व पता व मोबाइल नंबर सहीत बात कर रहे है आप लोग सावधान रहें सतर्क रहे व सावधान रहें कभी भी अपने परिवार व बच्चों का पूरा होलिया जान ले तब जाकर कोई कदम उठावे कम लिखना ज्यादा समझना।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन