उप जिलाधिकारी खड्डा के नेतृत्व में समाधान दिवस हुआ संपन्न

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर जिले के आज खड्डा तहसील सभागार में कुल ,मामले आए हुए थे जिसमें,, का निस्तारण हुआ बाकियों से संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द किया गया 
इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी खड्डा रामवीर सिंह तहसीलदार महेश कुमार नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार राजस्व कर्मी बीएन नारायण सिंह एडीसीओ अभिनव खड्डा कानूगो ओम प्रकाश पांडे व खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान व खड्डा एडीओ व एडीओ नौरंगिया व खड्डा सुपरवाइजर व जिला कृषि अधिकारी दो मेनका देवी जिवेन्द्र सिंह सहायकअभियंता लोक सिंचाई कुशीनगर हनुमानगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार जाटहां बाजार के ऐसा ई आशुतोष जायसवाल थाना नेबुआ नौरंगिया ऐसाई विकास मौर्य खड्डा के एडीओ आई एस बी क्षेत्र के जनता जनार्दन मौजूद रहे इसी क्रम में यह पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़िता शोभा देवी पत्नी राधेश्याम निवासी ग्राम सभा कोहर गद्दी में हल्का दरोगा द्वारा एक पक्षी कार्रवाई कर विपक्षी का दीवार चलवाने का लगाई आरोप
इसी उपरांत एक और पीड़िता ने मुसमात गृजा ‍देवी पत्नी गोधन निवासी बोधी छापर इन्होंने समाधान दिवस में लिखित तहरीर दिया है, कि गृजा का पुत्र जिसका नाम गुड्डू है जो पूर्ण रूप से संदुलन सही नहीं है ,हमारे पड़ोस दिवाकर कुशवाहा पुत्र बंशीधर अपने जाल में फंसा कर वह शराब पिलाकर एक स्टांप पेपर पर फर्जी अंगूठा लगाकर हमारी घडारी की जमीन दो डिसमिल पर दिनांक 18 ,9 ,20 25 को कब्जा करने हेतु हम प्रार्थनी द्वारा विरोध किया गया तो उनके द्वारा यह बताया गया कि गुड्डू को कई बार में 34000 नगर दिए हैं जिसका 5% के हिसाब से एक लाख रुपया हुआ अब हमारे द्वारा स्टंप बनवाया गया है, उक्त व्यक्ति द्वारा हम प्रार्थना से उक्त जमीन लेने व पैसे देने की जानकारी यह अवगत नहीं कराया गया था ,उक्त व्यक्ति इसके पूर्व भी हमारे पति से शराब पिला करके दो डिसमिल जमीन अवैध कब्जा कर लिया गया है, इस संबंध में स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र थाना में दिनांक 18 ,9 ,20 25 को प्रार्थना  पत्र दी स्थानीय पुलिस द्वारा हमारे पुत्र को चालान कर दिया गया, उक्त व्यक्ति काफी दबंग एवं माफिया किस व्यक्ति है, तथा धमकी दिया जा रहा है कि किसी भी कीमत पर उक्त जमीन पर कब्जा करूंगा, प्रार्थिनी काफी  गरीब व विधवा महिला है ,इसलिए उक्त प्रकरण से आप महोदय को अवगत करा रहे हैं, यहां सबसे बड़ी सवाल यह उठ रहा है ,आखिर इसका  स्थानिक पुलिस द्वारा इसका निदान क्यों नहीं करवाया गया  जबकि विधवा महिला न्याय के लिए दर दर भटक रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार