दो सिपाहियों के बीच मारपीट एक शराबी सिपाही लाइन हाजिर
हुस्नबानो की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो सिपाहियों के बीच थाने के अंदर गालीगलौज के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक शराबी सिपाही को दूसरे सिपाही ने डंडा लेकर दौड़ा लिया दोनों के विवाद को सुलझाने के लिए दो थानों की पुलिस फोर्स को सामने आना पड़ा फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर ने तत्काल शराबी सिपाही को लाइन हाजिर किया है।असली लोगों के साथ पोकर खेलें और Adda52 पर असली पैसे जीतें की मामला थाना कोतवाली के राजघाट चौकी की है। यहां एक सिपाही अपनी ड्यूटी खत्म कर चौकी में बने कमरे में आराम कर रहा था तभी थाना सदर बाजार क्षेत्र के अशफाक नगर चौकी पर तैनात ओमेंद्र पाल सिंह राजघाट चौकी शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया शराबी सिपाही वर्दी में था नशे में वह अपने ही महकमे में तैनात साथी सिपाही को बिरादरी के नाम पर गाली देने लगा काफी समझाने के बाद भी जब शराबी सिपाही नहीं माना तो दूसरे सिपाही ने चौकी में बने कमरे में उसेलात-घूंसों से जमकर पीटा बाइक लेकर फरार हो गया शराबी सिपाही इसके बाद डंडा लेकर शराबी सिपाही को बीच रोड पर दौड़ा लिया इसी बीच मौका पाते ही शराबी सिपाही बाइक लेकर फरार हो गया बाद में थाना सदर बाजार पुलिस और थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर आना पड़ा लेकिन तब शराबी सिपाही पिटने के बाद खुद ही जा चुका था बताया गया कि शराब पीकर हंगामा करने वाले सिपाही को इलाके के लोग शराबी सिपाही के नाम से जानते हैं। अक्सर शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत बन चुकी है। बीते गुरुवार को ही उसको नई तैनाती अशफाक नगर चौकी पर मिली थी फिलहाल उसे लाइन हाजिर कर कुछ दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है। थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर अशोक पाल ने एनबीटी आनलाईन से फोन पर बातचीत में बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया था हंगामा करने वाले सिपाही को तत्काल रूप से लाईन हाजिर कर रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेज दी गई है।
Comments
Post a Comment