अपने ही नाबालिक बेटी से किया दुष्कर्म रिस्ते को किया तार - तार
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के बरिअरवा निवासी जितेन्दर दुबे के द्वारा वायरल बिडिओ जो किसी एक समुदाय नहीं जो पूरे मानव समुदाय को शर्मसार करता है। वायरल कर्ता जितेन्दर दुबे का कहना है। कि वरिअरवा निवासी मणि तिवारी के द्वारा अपनी बेटी जो अभी नबालिक है। जिसका उम्र लग भग 13,14 साल का है। उस बेटी के साथ ऐसी अश्लील हरकत करके पूरे मानव समुदाय को शर्मसार कर दिया है। जिससे पुरा समुदाय चिंतित है। कि ऐसे दुष्कर्म करने वाले के उपर अगर कठोर कार्यवाही नहीं होती है। तो पुरा समाज हीं बिगड़ जाएगा बरिअरवा गांव निवासी कहीं मुह दिखाने लायक नहीं रह जाएंगे जिससे इस गांव में कोई भी अपने बेटा, बेटी का शादी करने से परहेज करेगा जिससे सभी ग्रामीण काफी भयभीत हैं।
शुत्र के माने तो मणि तिवारी पिता स्व0 भुली तिवारी ग्राम + पोस्ट बरिअरवा थाना चौतरवा जिला बगहा पुलिस जिला पश्चिम चम्पारन वाले ने अपने हि 13 वर्ष की लड़की के साथ दुष्कर्म
कर रहा है। ऐसे व्यक्ति को कठोर सजा होनी चाहिए इस व्यक्ति को अपने दरवाज़े पर तक कड़ा नहीं होना देना चाहिए।
Comments
Post a Comment