पुलिस की सराहनीय कदम दो दिन पूर्व में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने की प्रयास करने वाला अभयुक्त गिरफ्तार
डॉक्टर अलाउद्दीन अन्सारी की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर: दिनांक 24 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक एस आनंद और उनकी टीम की कार्य कुशलता को सैल्यूट 2 दिन पूर्व में हुई घटना का क्या वर्कआउट 2 दिन पहले नल पर नहाने गई दो बच्चियां एक बच्ची मृतक दूसरी घायल अवस्था में दुष्कर्म करने में असफल होने वाले वहशी जानवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसओजी टीम व थाना काँट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी 02 दिन पूर्व थाना काँट क्षेत्र के ग्राम भानपुर में हुई 01 बच्ची की हत्या व 01 बच्ची को अधमरा करने वाले शातिर अभियुक्त अनिल उर्फ चमेली कंजड को किया गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त लोहे की खन्ती, खन्ती का लकडी का बेंट, साइकिल, खूनालूदा कपडे, आदि
दिनाँक 22.02.2021 को थाना काँट क्षेत्र के ग्राम भानपुर की रहने वाली 02 बच्चियों उम्र क्रमश: 04 वर्ष व 07 वर्ष के सायं करीब 04 बजे से अचानक गायब होने की सूचना व 04 वर्षीय बच्ची का शव रात्रि करीब 08.30 बजे गाँव से लगभग 1.5 किमी0 दूर सरसों के खेत में लहुलुहान अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक थाना काँट मय पुलिस बल फोर्स तत्काल मौके पर पहुँचे एवं 07 वर्षीय बच्ची की तलाश करने पर करीब 100 मीटर दूरी पर गन्ने के खेत से लहुलुहान मिली जिसके चेहरे व सिर पर चोटों के निशान थे घायल बच्ची को तत्काल चिकित्सीय उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया एवं बेहतर इलाज के लिये बरेली के एसआरएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया तथा दूसरी 04 वर्षीय बच्ची की चोटिल लाश गन्ने के खेत मिली थी इस सम्बन्ध में श्री मेंहदी हसन पुत्र वांके निवासी ग्राम भानपुर थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर की तहरीर पर मु0अ0सं0 114/21 धारा 302/2021/307 भादवि पंजीकृत किया गया तथा विवेचना से बलात्कार व पाक्सो एक्ट की धारा की बढोत्तरी की गयी इस गम्भीर एवं सन सनीखेज घटना पर श्री अविनाश चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली महोदय सहित श्री राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय द्वारा घनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना का अतिशीघ्र अनावरण करने के सम्बन्ध में एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को निर्देशित किया गया था उपरोक्त घटना की विवेचना में स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गयी कि 01 व्यक्ति जिसका नाम चमेली है जो बरेली मोड शाहजहाँपुर के पास रहता है जो शहद निकालने एवं जंगली जानवरों को मारने के लिये आता है घटना वाले दिन उसको बिस्किट के पैकेट खरीदते हुये देखा गया तथा साइकिल पर बच्चियों को बैठाकर ले जाते हुये देखने की पुष्टि कुछ लोगों ने की
पुष्टि के उपरांत बताए हुए पते पर अनिल उर्फ चमेली कंजड़ को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त अनिल उर्फ चमेली कंजड ने बताया कि उस दिन मैने दोनो बच्चियों को बिस्किट का लालच देकर समझा बुझाकर एवं बहला फुसला कर अपनी साइकिल पर बैठा लिया तथा गाँव से दूर सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुआ उनके शोर मचाने पर मुझे गुस्सा आ गया और मैने अपनी खन्ती से चेहरे पर मारा उसे मरा समझकर छोड दिया छोटी वाली लडकी ने घटना को देख लिया था और भागने लगी थी जिसे मैने करीब 100 मी0 दूर दौड़ाकर गन्ने के खेत में पकड़ लिया और खंती से मार दिया वह भी मर गयी और मै मौके से भाग गया मुझे नही मालूम था कि पुलिस मुझ तक पहुँच पायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अनिल उर्फ चमेली कंजड पुत्र सोने लाल कंजड निवासी अजीजगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर उम्र 35 वर्ष 1 हत्या में प्रयुक्त लोहे की खन्ती,
2. खन्ती का लकडी का बेंट,
3. खून आलूदी कपडे
4. घटना में प्रयुक्त साइकिल
5. विस्किट के पैकेट बरामद।
अपराधिक इतिहास:-
मु0अ0सं0 283/20 धारा 363 भादवि थाना तिलहर शाहजहाँपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1. श्री मनोहर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना काँट शाह0
2. उ0नि0 रोहित सिंह प्रभारी एसओजी शाह0
3. श्री धनन्जय सिंह प्रभारी थाना सेहरामऊ दक्षिणी शाहजहाँपुर
4. उ0नि0 राकेश सिंह थाना काँट शाह0
5. उ0नि0 प्रतीक शर्मा थाना काँट शाह0
6. उ0नि0 नासिर खाँ थाना काँट शाह0
7. का0 रामसजीवन थाना काँट शाह0
8. का0 शाह आलम थाना काँट शाह0
9. का0 अनन्त राणा थाना काँट शाह0
10. काँ0 राजेन्द्र तोमर थाना काँट शाह0
11. का0 गौरवसिंह थाना काँट शाह0
12. हे0का0 राजाराम एसओजी शाह0
13. का0 उदयवीर एसओजी शाह0
14. का0 अमरजीत एसओजी शाह0
15. का0 दिलीप कुमार एसओजी शाह0
16. का0 अजय एसओजी शाह0
17. का0 अनिल एसओजी शाह0
18. का0 कुशलपाल एसओजी शाह0
19. म0का0 तबस्सुम थाना काँट शाह0
20. म0का0 प्रिन्सी थाना काँट शाहजहाँपुर
प्रेसवार्ता में एक ऐसे शख्स को लेकर बात हुई जिसने दो बच्चियों को बहला फुसलाकर लेजाकर उनपर वार किये जिसमे एक बच्ची की म्रत्यु होगयी दूसरी गम्भीर रूप से घायल है जिसका लखनऊ में इलयाज़ हो रहा है। इसकी जानकारी आज पुलिस लाईन के सभागार में डीआईजी साहब ने दी और उस शख्स को गरफ्तार करके उसको सभागार में लाया गया उसके बारे में बताया कि यह एक कंजड़ जाति परिवार से है। उसका कार्य मधु मख्खियों के छत्ते तोड़कर शहद निकालने का है। और उसमें इस्तेमाल होने वाले औज़ार जैसे कुदाली, चाकू व कपड़े भी बरामद हुए और इसकी जाँच के दौरान लोगो से पता चला था कि यह एक कंजड़ है। जिसको चमेली कहते है। यह अक्सर प्रधान के घर मे अपने औज़ार रखता था और गाँव मे अक्सर आता जाता था।और बच्चों से काफी घुला मिला था और घायल बच्ची ने बताया कि वारदात के दिन भी उसने पास की दुकान से 2 बिस्कुट के पैकेट खरीदे थे वह बच्चियों को दिए थे और उसके बाद उनको शहद देने के बहाने साईकल पर बिठाकर ले गया था और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया वारदात को अंजाम देने वाले औज़ार जो बरामद हुए उसपर खून भी लगा है। और बाल व खाल भी लगी है। जिसकी फॉरेंसिक जाँच के बाद ही पता चल सकेगा यह अज़ीज़ गंज का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके परिवार में एक भाई भी है। और कोई नही है। और पूछताछ करते समय यह हाफ माइंड जैसी बात कर रहा है। इस तरह इस घटना को एस आनन्द साहब ने बहुत जल्द सुलझा लिया इसमे इनकी टीम ने भरपूर मदद की अगर इसी तरह घटनाओ को सुलझाकर उनके मुजरिमो को पकड़ लिया जाये तो जुर्म काफी हद तक खत्म किये जा सकते हैं। इसके लिये डीआईजी साहब ने एस आनन्द साहब व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई दी।
Comments
Post a Comment