भ्रष्टाचारमुक्त भुड़कुड़ा जखनियां जनपद गाजीपुर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: दिनांक 4 दिसंबर 2018 को तहसील दिवस जखनिंया प्रभारी जिलाधिकारी और 5 दिसंबर 2018 को डाक द्वारा डीएम, एसपी, सीएमओ गाजीपुर को वर्षों से संचालित फर्जी स्नो व्हाइट डेंटल क्लीनिक जखनिया गाजीपुर के विरुद्ध प्रमाण सहित शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद नाजायज दबाव प्रभाव में एक बार नहीं चार बार क्रमशः दिनांक दस दिसंबर2018, दो जनवरी 2019, पांच जनवरी 2019, सात जनवरी 2019 को फर्जी क्लीनिक का पंजीकरण करने की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय गाजीपुर द्वारा प्रेषित की गयी है। इसकी शिकायत लगातार चल रही है जिसके चलते धमकी,गाली दी गई और मानिंद निश्पक्ष गवाहों द्वारा हमारे विरुद्ध ही बयान थाना में दिया गया है और शिकायत की जांच करने की जगह सीएमओ कार्यालय द्वारा हमारे ऊपर ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शिकायत आपसी रंजिश और राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाकर अपने कृत्यों को छिपाने और हमारे ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।प्रकरण को भुड़कुड़ा, जखनियां, गाजीपुर के प्रशासन तंत्र शासन को गलत आख्या/रिपोर्ट/सूचना प्रेषित कर भ्रमित कर खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।प्रकरण में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अलग अलग है।इस संबंध में मा0पीएम, सीएम, स्वास्थ्य मंत्री+निदेशक उत्तर प्रदेश, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंडल वाराणसी आदि से शिकायत की जा चुकी है। वीरेंद्र सिंह सीपीआईएम जखनियां गाजीपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 8948 990020
Comments
Post a Comment