वेक्सिनेशन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सात लोग चोटिल,मौके पर पहुची पुलिस

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
चुनावी रंजिश से होता है। बार बार विवाद लेकिन मौन रहता है। खड्डा पुलिस
कुशीनगर: मंगलवार को खड्डा थाना क्षेत्र के कुनेलीपट्टी गांव में एक बुजुर्ग को वैक्सीन लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्ष से सात लोग चुटहिल हो गये मौके पर पहुँची खड्डा पुलिस ने बवाल शांत कराया और घायलों को तुर्कहा सीएचसी भेज कर भर्ती कराया गया तो वही पुलिस को गांव के दोनो पक्षों से तहरीर दी गयी है। उस के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के कुनेलीपट्टी गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर कोविड़ वैक्शीन लगाने का कैम्प लगा हुआ था यहाँ गाँव के लोग वैक्सीन लगवाने पहुँचे हुए थे इसी क्रम में बिहारी गुप्ता उम्र 80 वर्ष भी टीका लगवाने पहुँचे थे, उनका नम्बर नहीं था लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुजुर्ग होने केf नाते बिहारी को बुलाकर टीका लगा दिया जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई और पुलिस मामले की जांच करके मुकदमा तो दर्ज करली है लेकिन अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस किस दवाब में अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कि है। जिससे दोनों पक्षों में सरगर्मी बनी हुई है। इस से गांव का माहौल कभी भी खराब तो सकती है। और पुलिस मौन धारण की हुई है। अगर गांव का माहौल खराब होता है। तो उस दसा में जिम्मेर कौन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन