भासपा के महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता रानी बिन्द का रहा दौरा

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विधानसभा खड्डा 329 के मड़ारबिन्दवलिया के लोनिया पट्टी में महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता रानी बिंद ने लोगों के बीच नोनिया पट्टी गांव में जनसंपर्क किया और अशोक चौहान के लिए लोगों से वोट मांगी लोगों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को आशीर्वाद मिला अशोक चौहान का लोगों के प्रति विश्वास जागृत हो रहा है और लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं साथ में महातम सिंह चौहान पृथ्वी चौहान विधानसभा खड्डा अध्यक्ष  अमित कश्यप और साथ में कुछ और लोग थे जो संपर्क लोगों से बराबर  बनाते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन