कुशीनगर के जियाउद्दीन अंसारी बना बाँदा के DSP

 
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: मोमिन अंसार सभा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं रिटायर्ड सेक्रेटरी अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश हर दिल डॉक्टर आलमीन अंसारी के इकलौते सुपुत्र जियाउद्दीन अहमद अंसारी साहब के बाँदा जिले में DSP बनने पर कुशीनगर जनपद में खुशी की लहर दौड़ी जियाउद्दीन अहमद अंसारी कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के निवासी हैं। जियाउद्दीन साहब बचपन से ही होनहार विद्यार्थी रहें हैं। इस उपलब्धि पर मोमिन अंसार सभा के पूर्वान्चल प्रभारी मु0 मोइनुद्दीन अंसारी,वरिष्ठ संगठन मंत्री आशिक अली, रेड हिल्स ग्रुप के सीएमडी आलमगीर अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कारी इजतुल्लाह अंसारी नगर अध्यक्ष नौशेर अंसारी,जिला उपाध्यक्ष हजरत उमर, पठान सभा के जिलाध्यक्ष तहज्जुद खान, पूर्व प्रधानाचार्य हसनदार अंसारी, ब्लाक प्रमुख शेष नाथ यादव,पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, जिलाध्यक्ष खरवार सभा अमेरिकन खरवार,पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव, मौलाना अकमल अंसारी, मौलाना रहमतुल्लाह साहब, ताहिर साहब, मीडिया प्रभारी कलामुद्दीन अंसारी आदि लोगों ने प्रसन्न्ता व्यक्त की है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन