घोटाले का खुल रहा पर्दाफाश

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महाराजगंज के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सन 2017 से 7 परियोजनाओं में चल रहे फोर व्हीलर गाड़ी का खुल रहा पोल दो नवम्बर को राज्य सूचना आयोग से मिली सूचना से यह स्पष्ट होता है कि सात परियोजना मे सात सी0 डी0 पी0 ओ0 होना चाहिए जबकि दो परियोजनाओं में डबल चार्ज दिया गया इससे यह स्पष्ट होता है कि सातो परियोजना में फर्जी तरीके से गाड़ी कागज में चला कर भुक्तान ले लिया गया है। जबकि किसी गाड़ी मालिक को पता नहीं है। कि हमारी गाड़ी किस परियोजना में लगाई गई है। जबकि टेंडर जो लिया था उसका फर्म फर्जी है। इसका रजिस्ट्रेशन नहीं है उसी फर्म से जिला कार्यक्रम अधिकारी व सहयोगियों द्वारा दो सत्रों में लगभग 10 लाख के करीब मुक्तान किया गया है जिसको बचाने के  लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महाराजगंज द्वारा खड़यंत्र  रचा जा रहा है। सूचना के माध्यम से हमें पता चला कि बाल विकास परियोजना निचलौल में श्री मनोज कुमार शुक्ला मीठौरा में मनोज कुमार शुक्ला अतिरिक्त चार्ज, जबकि नौतनवा में श्रीमती अनीता यादव पनियरा में श्री विजय प्रकाश चौधरी  परतावल में श्रीमती निरजा गुप्ता घुघली में उपेंद्र कुमार उपाध्याय सिसवा में उपेंद्र कुमार उपाध्याय अतिरिक्त चार्ज पे थे जबकि 5 सीडीपीओ हो रहे हैं और सात गाड़ी हो रही है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि महाराजगंज जिला कार्यक्रम अधिकारी किस तरह से खड़ यंत्र रच कर अपने सहयोगियों को बचाने में लगे हुए हैं इसी तरह से पूरे प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी रहे तो देश की क्या हाल होगी देश को बेचकर खा जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन