दुबई में हॉट अटैक से इनोद शर्मा की हुई मौत
लकमद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के टोला दुसाधी पट्टी के निवासी हैं। दिनांक 24 अक्तूबर 2022 को इनोद शर्मा पुत्र बद्री शर्मा को इसी रात आकाशमीक मृत हो गई जबकि घर पर इसकी सूचना मिली तो घर के लोग रोते बिलखते परेशान रहे जब जी दुबई के कपिल के द्वारा इनोद शर्मा का pm करा कर शव दिनांक 04 नवंबर 2022 को शव घर पहुंचा सुबह 10 बजे उनका दाह संस्कार कर दिया चार भाइयों में तीसरे नंबर के इनोद शर्मा थे चारों भाइयों में सबसे होनहार और चंचल थे।
Comments
Post a Comment