कलयुग का असर पढ़े पूरी खबर

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
कुकुर्म के मुल्जिम जेल से जमानत पर घर आने के बाद पत्नि सहित बच्चे को मारपीटकर घर से निकालने का किया प्रयास
स्थानीय थाना के एक गांव निवासी बेटे के साथ किये गए कुकुर्म के मुल्जिम जेल से जमानत पर घर आने के बाद पत्नि सहित बच्चे को मारपीटकर घर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है,पीडित पुत्र ने पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला नेबुआ नौरंगिया थाना के नेबुआ गांव का है,उक्त गांव निवासी एक कलयुगी पिता हरिओम ने अपने ही मासूम बच्चे अभिषेक 13 वर्ष को बार बार हवस का शिकार बनायाजा रहा था,पिता के करतूत से आजिज आकर पुत्र बाहर रहे अपने भाई के पास घर छोडकर चला गया था,पिता द्वारा अपहरण का तहरीर पुलिस को दी गई थी,11 दिसंबर 2022 को तत्कालीन थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय मामले का खुलासा जब किया तो सभी की आखे खुली रह गई, खुलासा मे बच्चे पिता के हैवानियत करतूतों के बारे मे बताया था,पुलिस बच्चे के ब्यान के अधार पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर पिता को जेल भेज दिया था,दस माह बाद जमानत पर छुटकर आने के बाद फिर से अपने दूसरे बेटे विकास वर्मा सहित पत्नि को मारपीट कर घर से बाहर निकाला जा रहा है। पीडित बेटे विकास वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है। कि तहरीर के अनुसार मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन