सड़क दुघर्टना में अज्ञात ब्यक्ति की मौत बुलट और साइकिल में आमने सामने हुआ था भिडन्त

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटखौली के समीप बुलेट मोटरसाइकिल एवं सायकिल के आमने सामने भिडन्त होने का मामला प्रकास में आया है जिसमे सायकिल सवार की मौत हो गई उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार के सायं लगभग सात बजे  कप्तानगंज थाना अन्तर्गत कप्तानगंज से बोदरवार रोड पर स्थित ग्राम पंचायत पटख़ौली के समीप एक अज्ञात अधेड़ ब्यक्ति सायकिल से कहीं जारहा था कि सामने से तेज रफ्तार आरही बुलेट से भिडन्त होगई जिससे उक्त अज्ञात ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो जमीन पर गिर कर तड़पने लगा आस पास के लोगों के द्वारा इस कि सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा  घायल को प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज लेजाया गया जहॉं उसकी मौत होगई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेज दिया समाचार लिखे जाते समय तक उक्त ब्यक्ति की पहचान नही हो पाई थी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन