अद्भुत बच्ची को एक महिला ने दिया जन्म

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट 
अद्भुत बच्ची को देखने की उत्सुकता जगी लोगों मे
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 29 जुलाई 2023 मझौलिया प० चम्पारण स्थानीय ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल में बैठनिया भानाचक पंचायत की एक महिला ने एक अद्भुत बच्ची को जन्म दिया है।फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बताते चलें कि उक्त बच्ची का चेहरा विचित्र ढंग का है। तथा सिर के पीछे दो जगह बड़ा बड़ा मांस का लोथड़ा जो देखने में सिर जैसा प्रतीत होता है। उक्त विचित्र बच्ची को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ साबरीन परवीन के अनुसार महिला का प्रसव समान्य ठंग से हुआ है। कोई इसे भगवान का चमत्कार मान रहा है। तो कोई इसे मेडिकल साइंस के अनुसार अर्ध विकसित मान रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार