मार्केट में फिर रीलायंस ने कैम्पा क्रिकेट का धमाल, रिलायंस ने लॉन्च किए, पेप्सी-कोका कोला से मुकाबला

 लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद कुशीनगर के रिलायंस रिटेल द्वारा शीतल पेय कैम्पा क्रिकेट को सोमवार को लांच किया गया।जिसमे रोड सो के जरिये इसको पूरे बाजार मे ब्रांडिग किया गया।कंपनी के एरिया मैनेजर श्री शिवेंदर प्रताप सिंह ने बताया की इस कैम्पा के पेय के आने से पैप्सी,कको कोला आदि कम्पनिया  हलचल मे आ गयी है। रिलाएंस कंजूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने क्रिकेट-थीम वाला पेय, कैंपा क्रिकेट लॉन्च किया है, कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की है। जो भारत भर के उत्साह क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित है। ताज़ा पेय विशेष रूप से शतरंज को ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड रेहाइड्रेशन और रिवाइव करने के लिए विकसित किया गया है। “कैम्पा क्रिकेट का लक्ष्य ब्रांड रापा और भारत के सबसे बड़े जुनूनों में से एक, क्रिकेट के खेल के बीच मजबूत एक रिश्ता बनाना है.
पेय में महत्वपूर्ण क्रिकेट लवणों की बिक्री के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, यह क्रिकेट फैंसी को फिजी लेमन जैसा ताजगी भी प्रदान करता है, क्रिकेट  के अपने शौकीनों के लिए उत्साह बढ़ा रहे हैं या अपने दिन- प्रतिदिन के काम कर रहे हैं, ”जेपी ट्रेडर्स के ओनर शान्तनु चौधरी ने कहा कि कैम्पा क्रिकेट स्टार्स के लिए कई फॉर्मूले उपलब्ध होंगे, जिनमें 20 रुपये की कीमत वाला एक 250ml  पैक और 30 रुपये की कीमत वाला 500ml  पैक शामिल है। रिलायंस कंज्यूमर गुड्स शाखा, रिलायंस कंजूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन द्वारा प्रवर्तित बेवरेज कैन और फिल कंपनी सिलोन बेवरेज के साथ मिलकर कैम्पा शीतल पेय को पैक और निर्मित किया। एक प्रतिष्ठित भी की थी. लांचिंग शो मे जेपी ट्रेडर्स के ओनर श्री शान्तनू सिंह, डा० अशीष जयसवाल, अनिल सिंह, रंजीत गुप्ता, शेषमड़ी चौधरी,ऋतिक चौधरी ,आशुतोष,चन्दन यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन