अपने जन्म दिन के मौके पर हर साल के जैसे इन साल भी गरीबो मे बाटे जरुरत की चिझे - डा0 आनन्द तिवारी
संवाददाता कुशीनगर
अपने जन्म दिन के मौके पर हर साल के जैसे इन साल भी गरीबो मे बाटे जरुरत की चिझे - डा0 आनन्द तिवारी
कुशीनगर: जनपद के माने जाने वाले समाज सेवी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा मे कार्यरत डा0 आनन्द तिवारी जी अपने जन्म दिन के मौके पर गरीबो मे जरुरत की चिझे बाटे लोगो ने बताया की हर साल 08 जुलाई को अपने जन्म दिन के मौके पर गरीबो को खाना खिलाते हैं और वस्त्र व अन्य जरुरत की समान बाटते रहते हैं और हमेसा लोगो के सुख दुख में सहयोग करते रहते हैं संवाददाता से बात चित करते हुए लोगो ने श्री तिवारी जी को खुब आशीर्वाद दिया और डा0 आनन्द तिवारी जी के लम्बी आयु के लिये ईश्वर से प्रार्थना किये।
Comments
Post a Comment