किसान चौपाल का आयोजन पूर्वी लगुनाहा के बर्मस्थान के प्रगाण में किसानों के साथ किया गया बैठक

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 जुलाई 2024 को बगहा एक प्रखंड के बसवारीया पंचायत के पूर्वी लगुनहा वार्ड संख्या 11  ब्रम्हा स्थान के प्रगाण में प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सत्यम कुमार, सहायक तकनिकी प्रबंधक गौतम कुमार, किसान सलाहकार नागेंद्र यादव के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया वही सत्यम कुमार के माध्यम से मोटा अनाज बीज टीका कारण, प्रधान मंत्री किसान निधि पर किसानों  के बीच प्रकाश डाला गया, जैसे मक्का के खेती के लिए मुगा के खेत के तैयारी ,प्रमेद का चुनाव बीज चुनाव एव बुआई के समय बीज दर बीज उपचार पोशाक तात्य एव सिंचाई खर पतवार नियमतह फसल सुरक्षा किसानों के बीच बताई गई वही पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह ने बताया कि सत्यम कुमार जी ने बताए हैं बीज उपचार एव मोटा अनाज मक्का मूंग के बारे सही उपचार किया जाय सत्यम जी मधु मक्खी के बारे में भी किसानों को सलाह दिए की आप लोग भी मधु मक्खी भी पाल सकते हैं। बैठक में बहारन यादव, भोला प्रसाद, उमेश यादव, ललन पटेल, कन्हैया चौधरी , विजय यादव , त्रिवेणी चौधरी, ललन बेलदार , जगरनाथ चौधरी नरेश यादव, और किसान भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन