Posts

Showing posts from July, 2025

डीएम ने 15 अधिकारियों का वेतन बाधित, 1 का स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट आई०जी०आर०एस० /सीएम  हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:-डीएम जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अवगत कराया है कि आई०जी०आर०एस० /मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय /गुणवत्तापूर्ण / संन्तोषजनक निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, जिसके संबंध में शासन स्तर से शिकायकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर फीड बैंक प्राप्त किया जाता है। तत्सम्बन्धी शासनादेश संख्या 01/2025 /31/ चौतीस-लो०शि०-5/2025-5 लो०शि०/2019 दिनांक 15 जनवरी 2025 द्वारा स्पष्ट निर्देश निर्गत किये गये है, किन्तु शासनादेश एवं इस स्तर से बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नही किये जाने के कारण शिकायकर्ता द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया है जिससे सम्बन्धित दिनांक- 1 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक की स्थिति संलग्न पी.डी.एफ. में निम्नवत है।दिनांक-01.07.2025 से 22.07.2025 तक की स्थिति अनुसार  खराब फीडबैक पाए जाने से स्पष्ट है कि अधिकारियों द्वारा प्रशासन के मूल कार्य जन सुविधाओं/जन शि...

विद्यालय बंदी, खाद संकट और बिजली कटौती के खिलाफ अपनी जनता पार्टी ने निकाली बाइक रैली

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट खड्डा ब्लॉक में गांव-गांव जाकर जताया विरोध, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल जनपद कुशीनगर में प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी जनता पार्टी ने सोमवार को खड्डा ब्लॉक क्षेत्र में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर यह बाइक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया। रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 27,764 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद या मर्जर करने के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में यूरिया खाद की किल्लत और बिजली कटौती की समस्या को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया। जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार की नीतियां शिक्षा को खत्म करने की दिशा में हैं। हमारी पार्टी ऐसे किसी भी फैसले का पुरजोर विरोध करती है, जो गरीब, किसान और मजदूर विरोधी हो। बाइक रैली खड्डा ब्लॉक के विभिन्न गांवों से होकर निकली और जनता को शिक्षा, खेती और बुनियादी सुविधाओं स...

अशरफ खान को हाटा पुलिस ने किया गिरफ्तार- भेजा जेल

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट  👉 थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- 👉 जनपद कुशीनगर में वाँछित/ वारण्टी अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.07.2025 को थाना को0 हाटा पुलिस द्वारा मु0नं0- 8488/2023 धारा 419/420/467/468/471/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अशरफ खान पुत्र कैमुद्दीन निवासी डुमरी स्वांगीपट्टी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 👉 पंजीकृत अभियुक्त- मु0न0- 8488/2023 धारा 419/420/467/468/471/506 भादवि(मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत) 👉 गिरफ्तार-  अभियुक्त- अशरफ खान पुत्र कैमुद्दीन निवासी डुमरी स्वांगीपट्टी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 👉 गिरफ्तार-  करने वाली पुलिस टीमः- 1.प्रभारी निरीक्षक श्री रामसहाय चौहान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 2.उ0नि0 श्री इकराम खान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 3.का0 मनीष सिंह यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर। 👉 अशरफ खान कइ धोखाधड़ी के मुकदमे मे अभियुक्त है।  अशरफ खान की रिकोड एफ. आई. आर. न0 523/ 2023 धारा 419...

रोटरी क्लब कुशीनगर ने किया 400 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब कुशीनगर मण्डल-3120 ने रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत कसया स्थित गांधी चौक के पुलिस चौकी पर स्टाल लगाकर विभिन्न प्रजातियों के 400 से अधिक फलदार और छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया रोटरी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला उद्यान विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें अमरूद, सहजन, जामुन, बेल, नीम, क्रोटन, महोगनी, मल्लेश्वरी और आंवला के पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि व रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि रोटरी के इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में पौधारोपण की महत्ता भी बढ़ेगी रोटरी के सचिव विजय गुप्ता ने कहा, "रोटरी क्लब के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम लगा...

सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली तथा खाद की समस्या को उत्पन्न किया जा रहा हैं..पप्पू पांडेय

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर में बिजली तथा खाद बीज सरकार के प्राथमिकताओ में शामिल...पप्पू पांडेय 24 घंटे के अंदर बिजली तथा खाद की समस्या शीघ्र दूर कराए जिला प्रशासन नहीं तो करेंगे माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत.पप्पू पांडेय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 13/07/2025 दिन रविवार को पडरौना विकाश खंड के नहर छपरा मुसहर बस्ती में बिजली तथा खाद की समस्या को लेकर बृहद चेतावनी चौपाल का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में किया गया। चेतावनी चौपाल को संबोधित करते हुए पप्पू पांडेय ने कहा कि बिजली तथा खाद सरकार के प्राथमिकताओ में शामिल हैं लेकिन कुछ स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सरकार को बदनाम करने के नियत से ये सब किया जा रहा हैं जो किसी भी तरह शोभनीय नहीं हैं माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश हैं कि खाद बीज तथा बिजली आम जनमानस तक प्रयाप्त मात्र में पहुंचे और प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रयाप्त मात्रा में पहुंच भी रहा हैं लेकिन कुशीनगर जनपद में अधिकारी तथा कर्मचारियों को उदासीनता तथा एक षडयंत्र द्वारा इन सब समस्याओं को उत्पन्न किया ...

लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी ग्राम सभा में सौदागृह का किया गया नुकसान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में समशान घाट पर बने सौदागृह का फर्स व दिवान पर कालिख फोत दिया गया जबकि चबूतरे का फर्स तोड़ दिया गया है इस सौदा गृह में बगल में खेत बोने वाले व्तक्ति का काम है जब की रामप्रीत का कहना है की यह जमीन मेरा है और यह जमीन महराजगंज में है लेकिन दोनों तरफ से राजस्व कर्मियों के द्वारा पैमाइश कर के बता दिया गया है की यह सौदा गृह कुशीनगर नगर में बना है लेकिन रामप्रीत के पत्नी द्वारा प्रधान जी को गाली गुप्ता तथा सौदा गृह का नुकसान करने पर लगी हुई है जब की प्रधान जी के द्वारा इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है

ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में वृक्षारोपण का किया गया आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की  रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा साथ में ग्राम पंचायत सचिव भ्रमण शील रहे सकुशल वृक्षारोपण कार्यक्रम चला गांव के संभ्रांत लोग भी साथ में रहे।

मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा डीएम व एसपी

Image
अजय कुमार गोंड की रिपोर्ट कुशीनगर: थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/पैदल गश्त कर परखी गई सुरक्षा व्यवस्था शांति एवं भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने हेतु आमजन से की गई अपील मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ जनपद के थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध किया पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाए रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, ताकि त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ताजिया जुलूसों के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस टीमें निरंतर भ्रमणशील रहकर ताजिया जुलूस को सकुशल और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा रहा ह...

हर्सोलास से मनाया गया मुहरम का तजीया जुलुस

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 6 जुलाई 2025 को बगहा प्रखण्ड के बथुवरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी लगुनाहा गांव में हिन्दू मुस्लिम एकता पूर्वक काफी हर्सोलास के साथ निकाली गई मोहर्रम का तजीया जुलूस हिन्दू नवयुवककों ने बढ़ चढ़कर मुस्लिम युवको का हौसला बढ़ाने का काम किया पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए तजीया के साथ साथ सभी नवयुवकों ने शांति एवं भाई चारे को अपनाते हुए पंचायत के जन प्रतिनिधि पंचायत के बी, डी, सी प्रतिनिधि प्रमोद साह के साथ वार्ड सदस्य धनधर पटेल एवं ग्रामीण युवक बहारन यादव ललन पटेल, उमेश पटेल, शमिउल्लाह गदी, शमशुल गदी, रामतुल्लाह गदी, भगवान गदी, हासीम गदी के साथ पूरे हिन्दू एवंम मुश्लिम भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व का त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न किया।

बड़ी धूम धाम व शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम का त्यवहार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्यवहार एक दूजे से भाई चारा व सम्बन्ध पूर्वक ताजिया का जुलुस के साथ मनाया गया एक दूजे को शांत व सम्बन्ध पूर्वक भाई चारे का मिसाल कायम किया ग्राम सभा प्रधान श्री रविन्द्र यादव जी का अहम भूमिका रही तथा साथ से क्रान्ती चौराहा के पुलिस स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा पुलिस चौकी के दिवान श्री जनाब अब्दुल अलीम खां व दिवान श्री अखिलेश कुमार व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे इन लोगों के सहयोग से मुहर्रम का व्यवहार धूम धाम व शांति पूर्वक संपन्न हुआ।

विकास खंड खड्डा के ग्राम पंचायत मरिचहवा में बहुत बड़ा घोटाला

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के विकास खंड खड्डा के  ग्राम पंचायत मरिचहवा में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत भवन अधुरा है पंचायत में सामग्रियां खरीदारी की गयी है  जो सरासर ग़लत है पंचायत भवन दो साल  से दिवार चलाकर छोड़ दिया गया है जब की लकमुद्दीन अंसारी के द्वारा जन सूचना से मांगा गया है की आप के पंचायत भवन में कम्प्यूटर, कुर्सी,दरी इत्यादि की खरीदारी की गई है तो सचिव के द्वारा एक सादे कागज पे लिख कर दिया गया है की एक लाख इकतीस हजार का सामान खरीदा गया है वह रखा कहा गया है जब की पंचायत भवन का अभी छत नहीं लगा है जन सूचना में तारीख 18-06-2025मे था वहां कोई आयोग में ग्राम पंचायत से नहीं गया था लेकिन अगली तारीख लग चुकी है उसी पंचायत भवन में मरम्मत हेतु एक लाख अस्सी हज़ार सामान वास्ते खारीज कर लिया गया है दिनांक 20-02-2024को बताये ग्राम पंचायत में बिना काम करवाते पैसा खारीज कर लिया जा रहा है सरकार को चाहिए कि ऐसे पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को कड़ी से कड़ी सजा दिया  जाए की भविष्य में कोई भी सचिव व ग्राम...