सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली तथा खाद की समस्या को उत्पन्न किया जा रहा हैं..पप्पू पांडेय
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर में बिजली तथा खाद बीज सरकार के प्राथमिकताओ में शामिल...पप्पू पांडेय 24 घंटे के अंदर बिजली तथा खाद की समस्या शीघ्र दूर कराए जिला प्रशासन नहीं तो करेंगे माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत.पप्पू पांडेय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 13/07/2025 दिन रविवार को पडरौना विकाश खंड के नहर छपरा मुसहर बस्ती में बिजली तथा खाद की समस्या को लेकर बृहद चेतावनी चौपाल का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में किया गया।
चेतावनी चौपाल को संबोधित करते हुए पप्पू पांडेय ने कहा कि बिजली तथा खाद सरकार के प्राथमिकताओ में शामिल हैं लेकिन कुछ स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सरकार को बदनाम करने के नियत से ये सब किया जा रहा हैं जो किसी भी तरह शोभनीय नहीं हैं
माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश हैं कि खाद बीज तथा बिजली आम जनमानस तक प्रयाप्त मात्र में पहुंचे और प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रयाप्त मात्रा में पहुंच भी रहा हैं लेकिन कुशीनगर जनपद में अधिकारी तथा कर्मचारियों को उदासीनता तथा एक षडयंत्र द्वारा इन सब समस्याओं को उत्पन्न किया जा रहा हैं। किसान और व्यापारी प्रदेश तथा देश का भाग्यविधाता होता है 85% देश की आर्थिक व्यवस्था को सही करने में किसान तथा व्यापारी का सहयोग होता हैं और अगर इन्हें ही खाद बीज तथा बिजली समय से नहीं मिलेगा तो देश की आर्थिक व्यवस्था लड़खड़ा जाएगी आगे कहा कि अगर शीघ्र खाद बीज हर सघन सरकारी समितियों पर और बिजली प्रयाप्त मात्रा में आम जनमानस तक नहीं पहुंचा तो कुशीनगर सभी मुसहरों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के दरबार में जाकर कुशीनगर जिला प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का कार्य करेंगे चौपाल का संचालन पूर्व प्रधान तथा भाजपा नगर मंत्री मनोज गोंड ने किया इस अवसर पर सुदामा मुसहर,राजकुमार मुसहर,जयंती मुसहर,फुलेना मुसहर,अमरावती,शांतिदेवी,मीना,राजली आदि सैकड़ों मुसहर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment