महागठवन्धन ने पीठ में छुड़ा घोपने का किया काम

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: मझौलिया सीताराम स्टेडियम लालसरैया में आयोजित महती एक चुनावी सभा मे वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि 
महागठवन्धन ने पीठ में छुड़ा घोपने का काम किया है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पिछडो को आगे बढ़ने नही देना चाहते।तेजस्वी मेरा राजनीति हत्या कराना चाहते है।इस आसन्न विस चुनाव में महागठवन्धन के प्रत्यासी को सबक सिखाना है।उन्होंने कहा कि एक मल्लाह का बेटा पहले टिकट के लिये लालायित था, जो आज भाजपा में शरीक होकर खुद का टिकट बाँट रहा है। उन्होंने भाजपा के कर्मठ और झुझारू प्रत्यासी रेणु देवी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह सीट उनके प्रतिष्ठा का प्रश्न बना है।पुरानी गलती को सुधारना है।उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान कर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।प्रत्यासी रेणु देवी ने उपस्थित जनसमूह से खोइचा में वोट देने की अपील की।समारोह का संचालन सुशील कुमार जायसवाल ने किया।इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार कुशवाहा, मनुबाबू कुशवाहा, विस प्रभारी पन्ना लाल प्रसाद, अमित कुमार चौबे, जय प्रकाश केशरी, रजनिष पांडेय, रूपेश कुमार सिंह, कमल मुखिया आदि ने मंच साझा किया।






Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन