चौतरवा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 4 पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 22 नवम्बर 2020 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने शनिवार को चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया की चारों पियक्कड़ की पहचान मुनीलाल यादव पिता मदन यादव, जय प्रताप राव पिता मारकंडे राव, राहुल कुमार ओझा पिता विनय ओझा, अवधेश यादव पिता सुग्रीव यादव, चारो ग्राम सिसवा बसंतपुर थाना चौतरवा के निवासी है। चारो को बिहार मध निषेध 2018 के तहत कांड संख्या 487/20 दर्ज कर चारो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment