कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर (लालाडीह) के मार्कण्डेय पुत्र कृपाल साहनी 22 का निर्मम हत्या कर शव गण्डक नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल।
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के घुघली से नौरंगिया मार्ग पर ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के समीप लगड़ी टोला निवासी हीरा चौहान पुत्र कमलेश चौहान जो साईकिल से अपने साईड से जार हा था कोट स्थान के समीप मारुती ने उस 12 बर्षिय लड़के का एक्सिडेंट हो गया तथा मारूती इतनी रफ्तार मे थी की मारूती भी छती ग्रस्त हो गयी लड़के को घुघली हास्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी है उस लड़के को पोस्ट मातम हेतू पंचनामा बनवाकर दिया गया है मारूती कुशीनगर के जिले की है मारूती नम्बरUP 57AZ 8474 है गाड़ी मालिक का नाम गजेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी है।
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया के पूर्व ग्राम प्रधान विद्यावती देवी पत्नी मोती लाल मद्धेशिया के बड़े लड़के विजय कुमार मद्धेशिया ज्यादा दिनों से विमार चल रहे थे उनका गुर्दा व फेफड़ा डैमेज हो चुका था कल दिनांक 19-03-2024 लगभग सांम के समय पी0 जी0 आई0 लखनऊ में अन्तिम सांस ली वह बहुत सुशील व अच्छे स्वभाव का था उसके मृत्यु से पूरे ग्राम सभा में शोक मनाया जा रहा है। उनका आज दिनांक 20-03-2024को अन्तिम संस्कार कर दिया गया है। उनके घर व नात रिस्तेदारो का रो रो कर बुरा हाल है।
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट ल्जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगियाके अन्तर्गत नेबुआ से कोटवा रोड से जो खानू छपरा जाकर मलता है उस रोड का काम मरम्मत का चल रहा है उसमें जो देखने को मिल रहा है की अभी विना साधन चले रोड उजड़ रहा है तो आगे की क्या हाल रहेगा यह एक जांच का बिषय है सरकारी धन का बंदर बाट किया जा रहा और काम तीन नम्बर से कराकर अमली जमा पहनाया जा रहा है
Comments
Post a Comment