विधानसभा सभा घेराव 23 मार्च को पटना में होने वाले में, जिला से हजारों करकर्ता होंगे शामिल
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 20 मार्च 2021 को बेतिया बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, संविदाकर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा राजद द्वारा आगामी 23 मार्च को प्रस्तावित विधानसभा सभा घेराव को लेकर तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष मुकेश यादव के अध्यक्षता में ,आज प्रदेश महासचिव ,इंद्रजीत यादव के आवास पर ,सभी ज़िला कमिटि और प्रखंड अध्यक्षों की सायुंक्त बैठक सम्पन्न हुआ जिला प्रभारी, संजय निराला जी ने कहा कि यह विधानसभा घेराव इतिहासिक होगा ,इसमें हजारों कार्यकर्ता जिला से पटना पहुंचने का बात कही, वहीं जिला अध्यक्ष, मुकेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के साथियों को भी आमंत्रित किया गया है ,और जिले के सभी जनता जनार्दन, छात्र और युवा बढ़चढ़ कर पटना चले, ताकि हम अपने हक को लेकर रहे इस अंधी सरकार से अपनी जायज मांगों को मनवा सकें,सभी सरकारी कार्यो में बिना चढावा के कोई काम नहीं होता है। इसलिए इतिहास बनाने का समय है। आप सभी साथियों से अनुरोध है। कि JP गोलमबर पर समय 10 बजे पहुंचने का काम करेंगे, 23 मार्च घेराव करने चलेगा, युवा राजद का ताकत देखेंगे ,मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के अपने जुमले और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का दम रखता है, राजद और बिहार की जनता वही मौके पर ,सैकड़ों सच्चे राजद सिपाही मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment