खड्डा सी0ओ0 व थानाध्यक्ष ने0 नौ0 ने लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी ग्राम सभा व मठिया आलम व पकड़ियार में सभी ग्राम पंचायत प्रत्यासियो के साथ किये मीटिंग
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपटटी में आज दिनांक 14-04-2021को एसएचओ नेबुआ नौरंगिया व सीओ खड्डा द्वारा ग्राम पंचायत प्रत्याशियों द्वारा मीटिंग लिया गया जिसमें प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया की कोई भी प्रत्याशी ना किसी से झगड़ा करेगा ना पैसा बाटेगा ना दारू बाटेगा ऐसी शिकायत मिलने पर उसके ऊपर साक्ष्य के साथ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी उसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा ऐसे में एसएचओ नेबुआ नौरंगिया व सी0ओ0 खड्डा द्वारा आदेशित किया गया इस मीटिंग में प्रशासन से आए हुए सीओ खड्डा शिवाजी सिंह कांस्टेबल विजयपाल व सुवेब अख्तर, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल मिथलेश मौर्या, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार चौहान व प्रत्याशी के साथ गांव के संभ्रांत लोग जैसे बृजराज यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, विश्राम राजभर, रवि कुशवाहा, गोविंद साहनी, जालांधर,जंगी साहनी, राम नगीना साहनी, निक्कम सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, तबारक अली, सुनिल साहनी, विन्ध्याचल चौकीदार, राम सूचित चौधरी इत्यादी लोग सामिल रहे।
Comments
Post a Comment