गरीबों का मसीहा समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्यासी मनोज कुमार शर्मा ने वार्ड नंबर 11नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी में मचाया धमाल
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मठिया आलम के निवासी मनोज कुमार शर्मा जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 11 नेबुआ नौरंगिया पश्चिमी से ईमानदार एवं समाजसेवी प्रत्याशी एवं शिक्षित ने वार्ड नंबर 11 में साबुन मार्क्स बांटते हुए और लॉक डाउन का पालन करते हुए जनता से संपर्क बनाते हुए वोट मांग रहे थे तथा अपने समाजसेवी की उपलब्धियां गिनाते हुए आज ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के मलाही पट्टी मे संपर्क करते हुए जनता जनार्दन से मुलाकात की है। इसी बीच जनता को आश्वासन दिया कि हम अगर पद पे आ जाते हैं। तो बेहतर से बेहतर काम करके दिखलाएंगे क्योंकि मैं पद पर नहीं हूं तब भी हम एक समाजसेवी के हैसियत से समाज में अच्छा काम करके दिखा रहा हूं अपने निर्वाचन क्षेत्र में आज तक 108 गांव का भ्रमण कर चुके हैं 2 से 3 दिन में और समाज में अच्छा संबंध रहा है आज दिनांक 23-4- 2021 दिन शुक्रवार को हम लोगों से अपना परिचय बताते हुए नियम कानून का धजिया ना उड़ाते हुए एक वाहन से प्रचार-प्रसार कर रहे थे।
Comments
Post a Comment