बगहा रतवल मुख्य सडक मे रफ़्तार बस की चपेट में 6 वर्षिय बालक की हुई मौत

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 मई 2021 बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर गाँव के समीप बुधवार की सुबह 8: 00 बजे की है।सुपर भी 0आई 0पी 0 बस की चपेट में आने से एक 6 वर्षिय बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। आक्रशित लोगों ने यात्री बस को रतवल बैरियर के समीप घेर लिया। तथा घटना की सुचना चौतरवा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता को दी थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिलतें ही सब – इन्स्पेक्टर डीसी राम के नेतृत्व में एएसआई शिवाकांत सिंह एवं पुलिस बलों को घटना स्थल पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में मृत बालक की पहचान लक्ष्मीपुर गाँव के मेहीलाल यादव के 6 वर्षिय पुत्र रविरंजन कुमार के रुप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को अपनी कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है। अचानक बस दुर्घटना मे हुई बच्चे की मौत से परिजनों मे मातम छा गई है। तथा रो – रो कर बुरा हाल है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन