अभिभावकों की चिंता बढाई गरु शिष्या की ब्रजेन्द्र प्रकरण
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
जमीन की दलाली से लेकर ब्याजखोरी मे भी शिक्षक की संलिप्तता की चर्चा जोरों पर
कमिटी के संचालन में 5 से7 करोड़ रुपया भी शिक्षक के पास, शहर के कयी ब्यवशायियों में बढ़ी बेचैनी
बिहार: पश्चिम चम्पारण बिहार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज के एक कोचिंग संचालक ब्रजेन्द़ तिवारी द्वारा अपनी ही शिष्या को लेकर फरार होने के प्रकरण ने गुरु शिष्या के रिश्ते को तार तार तो किया है, साथ साथ मानवता को भी शर्मसार भी किया है। इस मामले में हरदियाचौक के एक अभिभावक ने अपनी नबालिक बेटी को बहला फुसलाकर विद्या कोचिंग सेंटर के संचालक ब्रजेन्द़ तिवारी द्वारा भागा ले जाने को लेकर शिकारपुर पुलिस को आवेदन दिया है, जिसके आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ आरोपी को पकड़ने और नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस प्रकरण पर एक शिक्षक द्वारा ऐसी घिनौनी हरकत को लेकर शहरवाशियों में काफी आक्रोश व्याप्त है वहीं जानकारों की माने तो विद्या कोचिंग सेंटर संचालक ब्रजेन्द़ तिवारी जमीन से जुड़े कारोबार तथा बाजार में सूद पर काफी बड़े रकम कि कमेटी का भी संचालन करता है, जिसमें शहर के दर्जनो ब्यापारियों का 5 से 7 करोड़ रुपये की मोटी रकम भी ब्रजेन्द़ तिवारी के पास है। उसके द्वारा अपने ही शिष्या के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने को लेकर सबसे ज्यादा चिंता कोचिंग सेंटर मे पढ़ने के लिए अपनी लड़कियों को भेजनेवाले अभिभावकों में है तथा ब्रजेन्द़ तिवारी प्रकरण में शहर ब्यापारियों की चिंता भी बढ़ गई है हलाकि गुरु और शिष्या की रिश्ते को तार तार करनेवाला प्रकरण शहर के लिए नया नहीं है इससे पूर्व भी कई कोचिंग संचालक ऐसी ओछी हरकत को अंजाम देकर शिष्या के साथ प्रेम विवाह कर बैठे हैं।
Comments
Post a Comment