हरसिद्धि टेम्पो चालक से छिनैती कर रहे उच्चको को ग्रामीणों ने पकड़ा
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण में दिनांक 24 जून 2021 को पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत हरसिद्धि थाना नियर में टेम्पो चालक से छिनैती कर रहे कुछ उच्चको को ग्रामिणो द्वारा पकड़े गए उच्चको को पिटाई कर पुलिस के हवाले सौंपा मोतीहारी से यात्री बन भाड़े पर टेम्पो ले चले थे उचक्का पकड़े गए दोनों उच्चका मोतीहारी के रहने वाले हैं।
गायघाट घटुली से हरपुराय जाने वाली सड़क में मनियर में पकड़े गए उचक्का हरसिद्धि पुलिस उचक्कों से कर रही है। पूछताछ।
Comments
Post a Comment