देशी शराब की भठी से चोरो ने उड़ाये शराब की 90 पेटी और 56,000 हजार रुपये


अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के भूलियाँ बाजार के देशी शराब की भठी से चोरो ने रात के समय शराब की भठी का दरवाजा तोड़ कर बंटी बबली की 90 पेटी और नगदी उड़ा कर चलते बने चोरो का हौसला इतना बुलंद था की तरया सुजान थाना 400 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी इन्होंने बेखौफ और निडर होकर इस घटना को अंजाम दिया वही चोरो ने भठी में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी डंडे से तोड़ कर नष्ट कर दिया इस घटना की जानकारी देते हुवे भठी के मुनीब ने बताया की आज शाम को ही एक पीकप माल उतरा था और देर रात को चोरो ने दरवाजे का ताला तोड़ कर शराब की 90 पेटी और 56,000 हजार रुपये चुरा कर ले गए भठी के मालिक ने इस घटना की एफआईआर निकट के थाना तरया सुजान में दर्ज करा दी है।
वही तरया सुजान की पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक अभी किसी भी अभियुक्त की पहचान नही हो पायी है। और ना ही किसी की भी गिरफ्तारी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार