जन संदेश आशीर्वाद यात्रा मे उमड़ा जनसैलाब जगी विकाश की उम्मीद
योगेंद्र यादव एवं विनोद वर्मा की रिपोर्ट
जन आशीर्वाद यात्रा मे भाग लेते 1 बजे दोपहर
महाराजगंज: जनपद के विकास खण्ड़ घुघली मे सुभाष चौक सिसवा रोड़ पर आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को माननीय राज्य वृत्त मंत्री केंद्र सरकार, पंकज चौधरी जी का स्वागत मे हजारो की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर सिरकत की मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर लोगों ने बधाई दी तथा देश के प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा शुरु की जिसमे विभिन्न क्षेत्रों निचलौल, सिसवा, घुघली, चैनपुर, भुवना, पटखउली, जखीरा आदि क्षेत्र का दौरा किया घुघली मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर सिरकत की जिसमे घुघली से नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश जयसवाल ने अपने तरफ से माननीय मंत्री जी के आगमन पर स्मृति चिन्ह् देकर तथा फूलों की माला पहना कर स्वागत किया तथा पनीयरा विधायक ज्ञानेंद्र् सिंह, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख शरवन सिंह, भूत पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, जनार्धंन् गुप्त, समाज सेवी सीताराम पाण्डेय, राधेश्याम, हेमंत गुप्त, संजय पाण्डेय, शैलेश गुप्त, आदि हजारो की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं क्षेत्र की विकाश की उम्मीद जताई माननीय मंत्री जी ने कहा कि क्षेत्र की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। और रहेगी।
Comments
Post a Comment