एक महीने के अंदर हो गया तीन बच्चों की मौत
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट
मस्तिक ज्वर ने ले लिया नन्हे मुन्ने धर्मा का किलकारी
घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
कुशीनगर: जिले के खड्डा तहसील के अंतर्गत रामपुर जंगल गांव में जितेंद्र जायसवाल के पुत्र धर्मा 2वर्ष को मस्तिक ज्वर ने ले लिया जान रामपुर जंगल गांव में ही एक महीने में तीन बच्चे मौत के गोद में समा गए तीनों की मौत गंभीर बीमारी के कारण हुआ है लोगो का कहना है गांव में गंदगी फैली हुई है शासन प्रशासन जिम्मेदार विभाग कर्मचारी मौन है। अगर ऐसा ही रहा तो आगे और तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Comments
Post a Comment