दर्जनों ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला प्रमुख सम्पर्क मार्ग घुघली बुज़ुर्ग -बैकुंठी हुआ जमीदोह

योगेंद्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लाक मे घुघली बुज़ुर्ग से बैकुंठि धाम, घुघली, सिसवा, महाराजगंज, शिकारपुर, गोरखपुर, तथा क्रांति चौक, रायपुर, बिहारी छपरा, कोटवा बाजार, नेबुया नौरंगिया, पडरौंना, एवं विहार तक जाने के लिए एक प्रमुख मार्ग जो घुघली टाउन ए रिया से महज एक किलो मीटर की से दखिन् की तरफ होते हुए घुघली बुज़ुर्ग, सेमरहना, नौका टोला, बीरैचा, बीरैची, कोटवा भगडा, रंगीला चौक, खानपुर, होते हुए कैप्तांनगंज, तक जाता है, का अस्तितव खतरे में है। इस तरह से लगभग कई दर्जन ग्राम पंचायतो से सम्पर्क टूट गया है। इस मेंन सम्पर्क मार्ग का अस्तित्व सैकड़ों साल पुराना है। लोगों का कहना है। कि प्राचीन काल मे घुघली बुज़ुर्ग मे घाट टोला पर बाजार भी लगता था तथा वहाँ के प्राचीन काल के राम जानकी मंदिर पर मेला का भी आयोजन होता था पर आज के समय में इस मेंन सम्पर्क मार्ग के टूटने से लाखों लोगों के आवा गमन प्रभावित हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसका ततकाल मरमत नहीं कराया गया तो, भारी आंदोलन के तरफ़ जाने को लोग विवश हो जायेंगे एसा विश्वस्त शुत्रो से ज्ञात हुआ है। अभी ऐ ग्राम पंचायत घुघली बुज़ुर्ग सदर महाराजगंज  मे पड़ता है। जिसके विधायक भाजपा के जय मंगल कनौजिया है। तथा सांसद माननीय पंकज चौधरी जी है। जो केंद्रीय वृत्त राज्य मंत्री बने हैं। अब देखना ये हैं। कि आखिर कब तक होता है। इस दर्जनों भर ग्राम पंचायत को जोड़ने वाले मार्ग का काया कल्प।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार