विकास खण्ड घुघली एवं नगर पंचायत की विकाश की व्यवस्ता हुई हवा हवाई

महराजगंज से कुशीनगर जनपद को जोड़ने वाला मार्ग
योगेंद्र यादव की खास रिपोर्ट
महाराजगंज: जनपद के घुघली विकास खण्ड एवं घुघली नगर पंचायत के अंतर्गत हाल है। ये सड़क, और नालियों की हर गांवों में कहीं सड़क की दुर्दशा है। तो कहीं नालियों की खस्ता हाल है। विभिन्न ग्राम पंचायत के भ्रमण करने पर कई जगह तो पैदल चलना भी मुश्किल है। ग्राम पंचायत चुवनी, घुघली बुज़ुर्ग मे तो कई जगह रोड पर गढ्ढे, इस कदर है। कि रोड़ पर चलना मतलब हाथ पैर तुडवाने जैसा लगता हैं। साथ ही नालियों की भी वही हाल है। जहाँ है। वहाँ सफाई नहीं और जहाँ नहीं वहाँ रोड़ पर पानी का जमावड़ा लगा हुआ है। कई जगह तो रोड पर इतना कटान है। कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और वारिस का महीना तो मानो जमीन मे चाद, तारे दिखा दे रहा है। ऐसा ही कुछ हाल सुभाष चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर बैकुंठी रोड़ से नौरंगिया कोटवा रोड़ को जोड़ने वाली लिंक सड़क लगभग 200 मीटर की है। का है। जिसके रोड़ पर बड़े बड़े गढ्ढे बन चुके है। एवं नालियों की भी कोई व्यवस्ता नही है। जिससे लोगों का बुरा हाल है। ऐसा ही कुछ हाल नौरंगिया रोड़ का भी है। जिसपर लगभग हजारो की संख्या में लोगों का एवं गाड़ीओ का आना जाना लगा रहता है। का भी बुरा हाल है। यदुवंशी चौक बैकुंठी पुल के पास का नजारा तो देखते ही लग रहा है। लोग खड़े होकर दिन भर ये गिनते है। कि आज कितने लोग मेन रोड़ के 15 - 8 फुट के गढ्ढे मे गिरेते है। ये रोड़ महाराजगंज एवं कुशीनगर जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जो विहार तक जाती हैं। ऐसा ही हाल घुघली ब्लाक के बैकुंठी घुघली बुज़ुर्ग सम्पर्क मार्ग का भी है। विकाश की आस में दशकों से पडा पड़ा अपने हाल पर आसु वहा रहा है। अब देखना ये है। कि यह रोड एवं नालियों का कब तक बन पाना संभव हो पाता है। भाजपा के विधायक प्रतिनिधि राधे श्याम गुप्त उर्फ़ पप्पू से आरबीएम न्यूज द्वारा पूछा गया कि इस सड़क एवं नालियों का विकाश आखिर किसके भरोसे है। तो उन्होंने आश्वसंन् दिया कि इसका प्रस्ताव जल्द ही विधायक जय मंगल कनौजिया, सांसद एवं  केंद्रीय वृत्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी से मिलकर एवं ब्लाक प्रमुख श्री ओम प्रकाश जयसवाल से वार्ता करके इसका जल्द से जल्द पुन: निर्माण तथा नालियों की बवावस्था कराया जायेगा, श्री राधे श्याम गुप्त ने कहा कि हाल ही मे केंद्रीय राज्य वृत्त मंत्री बने माननीय पंकज चौधरी ने जनता का आभार प्रकट करते हुए महाराजगंज की जनता को विकाश का आसावसंन भी दिया जिसमें माननीय विधायक जय मंगल कनौजिया, राधे श्याम गुप्त उर्फ़ पप्पू, विधायक प्रतिनिधि के पुत्र आदर्श कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्धन गुप्त, आदि मौजूद थे विभिन्न विकाश के कार्यो को करने की प्रतिवधता जताई अब देखना यह हैं। कि जमीनी हकीकत पर कहा तक खरा उतरते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार