मानक के विपरीत हुआ इंटरलॉकिंग का कार्य शील्ट की जगह हुआ मिट्टी का प्रयोग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा विजयपुर दर्जी टोला में मानक के विपरीत हुआ है। इंटरलॉकिंग का कार्य शील्ट की जगह पड़े हैं। मिट्टी जब वहां न्यूज़ टीम ने जायजा लिया तो दिखाने के दांत कुछ और खाने के कुछ और दांत हकीकत में पता चला कि उस इंटरलॉकिंग में कई जगहों पर छोटे-छोटे गिट्टी व कई जगहों पर बिल्कुल नहीं दिखाई दिया अधूरे इंटरलॉकिंग कार्य में शील्ट की जगह केवल मिट्टी ही दिखे इससे साफ पता चलता है। कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की सीमा दिन पर दिन प्रधानों के द्वारा बढ़ाई जा रही है। जबकि यह सारी बातें उच्च अधिकारियों को पता रहते हुए भी इन सब बातों को अनसुनी कर दी जाती है। जब इस विषय में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान से पता किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कार्य में गलती नहीं हुई है लेकिन जबकि साफ वीडियो में दिख रहा है कि कई जगह छोटे-छोटे गिट्टी के टुकड़े हैं। तो कई जगह बिल्कुल साफ ही नहीं है और शील्ट की जगह चारों तरफ केवल मिट्टी ही दिख रही है मजे की बात तो यह है। इंटरलाकिंग के दोनों तरफ जो ठेहा बाधा जाता है। वह पुराने ईट से व नये ईट मिलाकर बाधा गया है जो मानक के बिपरीत है।
Comments
Post a Comment