आई.यस.ए.वैड. इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर के द्वारा किया गया जल चौपाल की खुली बैठक

एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जंगल जगदीश पुर में आज दिनांक 29 दिसंबर 2021 को की गई खुली बैठक, बैठक में जल चौपाल लगाया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री हरिलाल प्रजापति जी ने कि चौपाल के मुख्य वक्ता टीम लीडर श्री बिशवनाथ पाठक जी और कोवर्डिनेटर डी. डी. पांडेय और कोवर्डिनेटर धनंजय सिंह मन्नान इत्यादि स्टाफो ने लोगों को पेयजल का रख रखाव, बेकार पानी की उचित निकासी, जल संचयन तथा ‌जयबिकीय बिमारियों पर बिसतित चर्चा की अध्यक्षता भाषण में ग्राम प्रधान जी ने सभी ग्रामवासी को आभार व्यक्त किया सभी प्रतिभागियों को संस्था आई. यस. ए. वैड. इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर के द्वारा अल्पाहार फितरत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन