योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने हेतु जनता से वोट मागते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष

एम. ए. हक
भाजपा अबकी बार तीन सौ पार: कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर:  गोरखपुर शहर विधानसभा से योगी आदित्यनाथ जी महाराज को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने हेतु सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अपने आवास राजेंद्र नगर पश्चिमी, तुरहाबारी, लच्छीपुर व गोकुलधाम आदि मोहल्ले में जनसम्पर्क अभियान चलाया जन सम्पर्क के दौरान मोहल्ले के बच्चों के बीच मे पहुंचकर अभिभावकों व आस पास के लोगो को योगी जी के पक्ष मे मतदान करने के लिए अपिल किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत एक माह से भाजपा को समर्थन करते हुए प्रचार प्रसार मे लगे हुए हैं। बच्चों को हैट टोपी, मास्क खिलौना, पट्टे, झण्डा पर्चा, आदि वितरित कर रहे हैं तथा बच्चों ने प्रसन्न होकर योगी मोदी जिंदाबाद,भाजपा को वोट दो, योगी आदित्यनाथ जी को जिताना हैं फिर से मुख्यमंत्री बनाना हैं का जयघोष किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत कि सरकार बनायेगी,और तीन सौ के पार सीट जीतेगी योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास देखने को मिला हैं,भ्रष्टाचार गुण्डा राज का खात्मा, चिकित्सालय, शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों में विकास भाजपा को अन्य दलों से बेहतर पार्टी बनाता हैं। योगी जी का स्वयं गोरखपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़ना हम सब के लिए गर्व कि बात हैं कि हमारा वोट सिधे तौर पर योगी जी को लगभग दो लाख मतों के अंतर से प्रचण्ड विजय दिलायेगी और मुख्यमंत्री बनाने में उपयोगी साबित होगा।।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन