नदी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गुटखा से भरी तीन डीसीएम ट्रक पकड़ा

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 19 मई 2022 को बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला चेकपोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही गुटखा से भरी तीन डीएएम ट्रक को पकड़ा है। नदी थाना के प्रभारी अछूतानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों डीसीएम ट्रक को सेलटैक्स ऑफिसर के हवाले किया गया है।फिलहाल पान मसाले से भरी तीनों डीसीएम पर प्राथमिकी दर्ज नही की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार