पूर्व ग्राम प्रधान मिश्रा पति सिंह द्वारा छोटेलाल उर्फ मोतीलाल ग्रामसभा बसवार को उजाड़ा जा रहा है।

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के निवासी छोटे लाल उर्फ मोती लाल एक गरीब और बेबस आदमी को घर को उजाड़ा जा रहा है पूर्व ग्राम प्रधान मिश्रा पति  सिंह के द्वारा काफी दिनों से इस पीड़ित और गरीब परिवार को पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा लगभग30बर्षो से बसाया था आज के दिन उस गरीब परिवार को मुकदमा के माध्यम से परिसान किया जा रहा है जब कि पूर्व ग्राम प्रधान ने 20डी0जमीन सरकारी कब्जा किया गया है जब की  वर्तमान प्रधान द्वारा हम पत्रकारों को बताया गया है की जो खुटा खड़ा था उसको उखाड़ कर फेंक दिया गया है जिसमें शासन द्धारा कानूनी कार्यवाही चल रही है गांव के पूर्व ग्राम प्रधान श्री केदार सिंह द्वारा बताया गया की हम ग्राम प्रधान सन 1990मे थे उस समय ऐ बसे थे वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा भी बताया गया की किसी प्रकार की कोई परिसानी नहीं है इसमें जो लोग बसाये है वहीं उजाड़ रहे हैं। क्योंकि गांव के लोगो से हमने पूछा सभी लोग यह कह रहे हैं कि जिस को बसा दिया गया  उसको उजाड़ना उचित नही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन